आर्टिजन कार्ड क्या है ?आर्टिजन कार्ड के फायदे क्या है?


 

आर्टिजन कार्ड क्या है ?

हस्त शिल्प कारीगरों का दिन अब बहुरंगे होनेवाला है। सरकार उन्हें भी मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई प्रकार की सुविधा देने का निर्देश दिया है। इसी के तहत हस्तशिल्प कारीगरों के लिए आर्टिजन कार्ड बनेगा। जिले में हस्तशिल्प से जुड़े कारीगरों का आर्टिजन कार्ड बनेगा, जो यह आधार जैसा ही परिचय पत्र है। जिससे पहचान होती है कि संबंधित व्यक्ति किसी खास क्षेत्र के कारीगर हैं।



1. 💥 आर्टिजन कार्ड के फायदे क्या है?

आर्टिजन कार्ड के फायदे:-

1:-आर्टिजनकार्ड बनने के बाद आर्टिजंस भारत सरकार और राज्य सरकार की और से आयोजित होने वाले मार्केटिंग प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं।

2:- देशभर के सरकारी फेयर में स्टॉल नि:शुल्क मिलेगी, आने-जाने का किराया उपलब्ध करवाया जाता है।

3:- जो भी युवा आर्टिजन स्वयं का उद्योग स्थापित करना चाहते हैं उनको प्रधानमंत्री योजना के तहत 10 लाख रुपए का लोन मुहैया करवाया जा रहा है।

4:- सरकार सभी आर्टिजंस को आम आदमी बीमा योजना का लाभ भी मुहैया करवा रही है।

5:-सरकार दो बच्चों को 9 से 12 क्लास के बीच स्कॉलरशिप का अवसर भी दे रही है। ताकि उनके बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन मिल सके।

6:-भारत सरकार द्वारा बहुत सी सहायता इन कारीगर पहचान पत्र धारक को उपलब्ध है। जिसमे उसे व उसके परिवार के लिये जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा, बीमारी खर्चा बीमा मुफ़्त उपलब्ध है।

7:-कार्य विस्तार हेतु बिना सिक्यूरिटी के जमानत के 2 लाख की राशि का कम ब्याज पर लोन उपलब्ध है। इसे मुद्रा ऋण योजना के नाम से जाना जाता है।

8:-युवा कौशल व कौशल ट्रेनिंग की सारी सुविधा भारत सरकार की तरफ से मिलती है जिसके लिए परीक्षार्थियों को निर्धारित राशि भी मिलती है।

9:-सारे आर्टिजन कार्ड धारियों का ऑनलाइन रिकॉर्ड होगा जिसके आधार पर बड़े कारखाने या विदेशी कम्पनियों द्वारा आमन्त्रित किया जा सकता है यानी रोजगार का अवसर।

10:-पहचान पत्र से विदेशो में नोकरी हासिल करने की सहूलियत।

11:-राज्य सरकार की ओर से जारी आर्टिजन कार्ड से कारीगरों को प्रदेश में उद्योगों से संबंधित संचालित हो रही योजनाओं का फायदा मिलेगा। इनमें सब्सिडी, ब्याज की दरों, कारीगरों के कल्याण से जुड़ी विकास योजनाओं में कारीगरों को फायदा मिलेगा। इस प्रकार के कार्ड से आर्टिजन्स सरकार की ओर से दी जाने वाली विकासशील योजनाओं से लाभान्वित होंगे। इसके अलावा, प्रदेश में लगने वाले उद्योग मेलों में सब्सिडी, स्टॉल आवंटन आदि में कार्डधारक कारीगर को प्राथमिकता मिलेगी।



2.आर्टिजन कार्ड बनाने के लिए क्या दस्तावेज जरुरी है?

कारीगर को ये दस्तावेज लाने होंगे, आर्टिजन कार्ड बनाने के लिए:-

– जिस शिल्प में कार्य कर रहे है, उसमें कार्य करते हुए कि दो फोटो

– आधार कार्ड की फोटो कॉपी

– बैंक खाते की पासबुक की फोटो कॉपी जिसमें IFSC कोड अंकित रहे

– स्वयं का पासपोर्ट साइज का फ़ोटो

-स्वयं का सिग्नेचर




आपने इस ब्लॉग मे जाना की ” आर्टिजन कार्ड क्या है ?आर्टिजन कार्ड के फायदे क्या है? ”

इसी तरह के ब्लॉग से रूबरू होने के लिए आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है.



Are you looking for Company Registration in India?

MyDreamConsultant

India’s fastest growing destination for “Online Legal Services”.We will guide you in getting all necessary documents and registration required to get Trademark Registration in India, Please click on the below link to connect with our team of experts for free consultation of trademark search.

Apply for Company Registration.



Follow us On Social Media


Share This Post on Social Media


India’s Leading and Experienced MSME Registering Experts…

Get Your Own Msme Registered In Just One Day


Get A Free Quote Now